Admission Cum Scholarship Test 2019
नर्सिंग एंड पारामेडिकल कोर्स करने के इक्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करे या संस्था में आकर सम्पर्क करे |
[BFSI] बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज एवं बीमा के क्षेत्र में उपलब्ध रिक्तियों को भरने के उदेश्य से स्किल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कराने के लिए स्नातक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है | इसमे ट्रेनिंग से पहले नियोजन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किये जाने का प्रावधान है | तत्पश्चात ट्रेनिंग एवं असेसमेंट में पास उम्मीदवारों को नियोजित किया जाता है | योग्यता – स्नातक | नामांकन का आधार – पहले आओ पहले पाओ | नामांकन के लिए सीटो कि संख्या सीमित है | अंतिम तिथि – 05 – जून 2019
डॉ वंदना फाउंडेशन के द्वारा हमारी संस्थान के ANM में पढ़ने वाले 5 छात्राओ को गोद लिया गया है | जिसके पढाई में होने वाले कुल खर्च को डॉ वंदना फाउंडेशन द्वारा वहन किया जायेगा | विशेष जानकारी के लिए 9711358078 पर संपर्क कर सकते है |
AHEAD Society द्वारा संचालित संस्थान एवं सहयोगी संस्थान में नामांकन करवाने में सहयोगी बनने के इक्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है | वांछित योग्यता – इन्टर / स्नातक | जिनके पास अपना बाइक हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी | मानदेय १५००० से २०००० हजार दिया जायेगा | इंटरव्यू में सामिल होने के लिए Apply करे | पहले आओ पहले पाओ के आधार पर |

